आज का दिन : 28 अगस्त 2024, जो श्रद्धालु एकादशी व्रत रखते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए!
आज का दिन : 28 अगस्त 2024 , जो श्रद्धालु एकादशी व्रत रख ते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए! - प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688) * अजा एकादशी - 29 अगस्त 2024 * पारण का समय - 30 अगस्त 2024 (07:49 से 08:45) * पारण के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय - 07:49 * एकादशी तिथि प्रारम्भ - 29 अगस्त 2024 को 01:19 बजे * एकादशी तिथि समाप्त - 30 अगस्त 2024 को 01:37 बजे अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे। श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे।। * जीवन में कामयाबी के लिए नियमित रूप से विष्णुदेव की पूजा करें. * धर्मग्रंथों में... जीवन में सुख के लिए एकादशी व्रत-पूजा को उत्तम मार्ग बताया है। * जो श्रद्धालु यह व्रत रखना चाहते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए। * एकादशी के दिन पवित्र स्नानादि के पश्चात गंगा जल, तुलसी दल, तिल, फूल, पंचामृत आदि से भगवान नारायण की पूजा करनी चाहिए। * इस व्रत में व्रत रखने वाले श्रद्धालु को यथासंभव बिना जल के रहना चाहिए। * अगर व्रती श्रद्धालु चाहें तो संध्याकाल में दीपदान के पश्चा