#Ekadashi आज का दिनः 30 जुलाई 2024, जो श्रद्धालु एकादशी व्रत रखते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए!
- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* कामिका एकादशी - बुधवार, 31 जुलाई 2024
* पारण का समय - 06:02 से 08:41, 1 अगस्त 2024
* पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 15:28
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 30 जुलाई 2024 को 16:44 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 31 जुलाई 2024 को 15:55 बजे
* पारण का समय - 06:02 से 08:41, 1 अगस्त 2024
* पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 15:28
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 30 जुलाई 2024 को 16:44 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 31 जुलाई 2024 को 15:55 बजे
अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे।
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे।।
* जीवन में कामयाबी के लिए नियमित रूप से विष्णुदेव की पूजा करें.
* जो श्रद्धालु यह व्रत रखना चाहते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए।
* एकादशी के दिन पवित्र स्नानादि के पश्चात गंगा जल, तुलसी दल, तिल, फूल, पंचामृत आदि से भगवान नारायण की पूजा करनी चाहिए।
* इस व्रत में व्रत रखने वाले श्रद्धालु को यथासंभव बिना जल के रहना चाहिए।
* अगर व्रती श्रद्धालु चाहें तो संध्याकाल में दीपदान के पश्चात फलाहार ग्रहण कर सकते हैं।
* क्योंकि सुख के लिए यह व्रत है इसलिए यथासंभव पति-पत्नी, दोनों को व्रत रखना चाहिए।
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 30 जुलाई 2024
* सूर्योदय 06:01, सूर्यास्त 19:16
* चन्द्रोदय 01:48, (31 जुलाई 2024) चन्द्रास्त 15:03
* शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081
* अमान्त महीना आषाढ़, पूर्णिमान्त महीना श्रावण
* वार मंगलवार, पक्ष कृष्ण, तिथि दशमी - 16:44 तक, नक्षत्र कृत्तिका - 10:23 तक, योग वृद्धि - 15:56 तक, करण विष्टि - 16:44 तक, द्वितीय करण बव - 04:17, (31 जुलाई 2024) तक
* सूर्य राशि कर्क, चन्द्र राशि वृषभ
* राहुकाल 15:57 से 17:36
* अभिजीत मुहूर्त 12:12 से 13:05
* चन्द्रोदय 01:48, (31 जुलाई 2024) चन्द्रास्त 15:03
* शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081
* अमान्त महीना आषाढ़, पूर्णिमान्त महीना श्रावण
* वार मंगलवार, पक्ष कृष्ण, तिथि दशमी - 16:44 तक, नक्षत्र कृत्तिका - 10:23 तक, योग वृद्धि - 15:56 तक, करण विष्टि - 16:44 तक, द्वितीय करण बव - 04:17, (31 जुलाई 2024) तक
* सूर्य राशि कर्क, चन्द्र राशि वृषभ
* राहुकाल 15:57 से 17:36
* अभिजीत मुहूर्त 12:12 से 13:05
मंगलवार चौघड़िया- 30 जुलाई 2024
* दिन का चौघड़िया
रोग - 06:01 से 07:41
उद्वेग - 07:41 से 09:20
चर - 09:20 से 10:59
लाभ - 10:59 से 12:39
अमृत - 12:39 से 14:18
काल - 14:18 से 15:57
शुभ - 15:57 से 17:36
रोग - 17:36 से 19:16
उद्वेग - 07:41 से 09:20
चर - 09:20 से 10:59
लाभ - 10:59 से 12:39
अमृत - 12:39 से 14:18
काल - 14:18 से 15:57
शुभ - 15:57 से 17:36
रोग - 17:36 से 19:16
* रात्रि का चौघड़िया
काल - 19:16 से 20:36
लाभ - 20:36 से 21:57
उद्वेग - 21:57 से 23:18
शुभ - 23:18 से 00:39
अमृत - 00:39 से 02:00
चर - 02:00 से 03:20
रोग - 03:20 से 04:41
काल - 04:41 से 06:02
लाभ - 20:36 से 21:57
उद्वेग - 21:57 से 23:18
शुभ - 23:18 से 00:39
अमृत - 00:39 से 02:00
चर - 02:00 से 03:20
रोग - 03:20 से 04:41
काल - 04:41 से 06:02
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
श्री पीताम्बरा आश्रम में चण्डी-भैरव यज्ञ एवं भैरवार्चन महानुष्ठान
दैवी एवं भैरव साधना के विभिन्न अनुष्ठानों का प्रयोग हुआ, प्रशिक्षण भी दिया गया
बांसवाड़ा. गायत्री मण्डल की द्वारा स्थापित श्री पीताम्बरा आश्रम में चण्डी-भैरव यज्ञ एवं भैरवार्चन महानुष्ठान आयोजित किया गया।
इसमें श्री विद्या साधना परिषद के संयोजक पं. आशीष पण्ड्या (पिण्डारमा) के आचार्यत्व में विनायक एवं हनुमान पूजा के उपरान्त षोड़शोपचार से चण्डी एवं भैरव पूजन-अर्चन, सुधा कुंभ स्थापना, भैरव आवरण पूजा, भैरव दीपदान प्रयोग, स्वर्णाकर्षण भैरव पूजा प्रयोग, चण्डी महापूजा, भैरव अष्टोत्तरशत स्तोत्र सामूहिक पाठ आदि के परम्परागत अनुष्ठानों के पश्चात् भैरव यज्ञ हुआ, जिसमें आश्रम के मुख्य साधक पं. चन्द्रेश व्यास ने पूर्णाहुति दी और आरती विधान किया। इन विधानों का जिज्ञासु साधकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
भैरवार्चन एवं चण्डी महानुष्ठान में आश्रम के कार्यक्रम के कार्यक्रम समन्वयक पं. मनोज नरहरि भट्ट सहित श्री पीताम्बरा आश्रम के साधकों पं. अजय अधिकारी, पं. अनिल एनएच भट्ट, पं. जय रणा, निकुंज सोनी ‘निक्कु’ आदि ने भगवान भैरव एवं चण्डी से संबंधित विभिन्न अनुष्ठानों में हिस्सा लिया और यज्ञ में विविध दैवीय द्रव्यों की आहुतियां दीं।
यज्ञ पूर्णाहुति के उपरान्त आरती एवं सामूहिक स्तोत्र पाठ तथा श्री भगवन्नाम संकीर्तन में गायत्री मण्डल के संरक्षक पं. विद्यासागर शुक्ल, उपाध्यक्ष मनोहर जोशी एवं अनिमेष पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य कमलकान्त भट्ट, वरिष्ठ सदस्य कन्हैयालाल जोशी, श्री पीताम्बरा परिषद के सह संयोजक पं. मधुसूदन व्यास, श्री हनुमत चरित्र प्रचार समिति के संचालक कपिल जोशी, पं. प्रणीत पण्ड्या(पिण्डारमा) आदि ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्री हनुमानजी के श्री विग्रह की विशेष पूजा-अर्चना एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक संकीर्तन कार्यक्रम हुआ। इसमें आश्रम के साधकों के साथ ही साधिकाओं एवं पीताम्बरा शक्ति समूह की सदस्याओं विजयलक्ष्मी शुक्ल, राजेश्वरी पण्ड्या, दिव्यबाला जोशी, योगिता व्यास, प्रेरणा उपाध्याय, शारदा मईड़ा आदि ने भाग लिया और हनुमान साधना करते हुए पुष्पों से अर्चन किया।
बार काउंसिल को एक बारीय सहायता के रूप में 7 करोड़ 50 लाख रुपये
* एनएफएसए के लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर
* 1 सितंबर 2024 से लागू होंगी वेतन विसंगति संबंधी सिफारिशें
* चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होगी भर्ती
जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 450 रुपये में एलपीजी सिलेण्डर की योजना का दायरा बढ़ाते हुए अब प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सभी लाभार्थियों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेण्डर दिया जाएगा। अब तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं बीपीएल श्रेणी के परिवारों को इसका लाभ मिल रहा था।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को राजस्थान विनियोग एवं वित्त विधेयक पर चर्चा के प्रत्युत्तर के दौरान गत सरकार में गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति की सिफारिशों को लागू करने, पुलिस, आरएसी, जेल प्रहरी, वन रक्षक में अग्निवीर युवाओं को नियुक्ति का प्रावधान, भरतपुर एवं बीकानेर में विकास प्राधिकरण सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
* 70 से 75 वर्ष के पेंशनर्स के लिए 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता
मुख्यमंत्री ने गत सरकार द्वारा गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति की वेतन सुधार, वेतन विसंगति संबंधी शेष सिफारिशों को 1 सितंबर, 2024 से लागू करने, राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हॉयरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022 के अंतर्गत सृजित पदों के नियमित पदों में परिवर्तित किये जाने पर नियुक्ति हेतु 5 वर्ष के अनुभव की निर्धारित पात्रता अवधि में वर्ष 2024-25 में 2 वर्ष की छूट प्रदान किये जाने की घोषणा की। उन्होंने पेंशनर्स को राहत प्रदान करते हुए 70 से 75 वर्ष के पेंशनर्स के लिए 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता दिए जाने की घोषणा की।
* 1 हजार करोड़ रुपये से बनेंगे अटल प्रगति पथ
इस दौरान श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 4.0 के अंतर्गत प्रदेश की ढाई हजार से अधिक ग्रामीण बसावटों को सड़क से जोड़ने का प्रावधान करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रदेश में सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन संबंधी कार्यों के लिए 1 हजार 100 करोड़ रुपये के अधिक की राशि के कार्यों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 2 वर्षों में 1 हजार करोड़ रुपये व्यय कर 10 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंट कंक्रीट के अटल प्रगति पथ निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने बड़े शहरों में सार्वजनिक परिवहन के लिए 500 के स्थान पर 1000 ई-बस उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा की।
* चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भी होगी भर्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की स्किलिंग एवं अप्रेंटिसशिप के लिए पीएम पेकेज के अंतर्गत प्रदेश के ढाई लाख से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने भर्तियों में लगने वाले समय को कम करने के उद्देश्य से दस्तावेज सत्यापन विभागीय स्तर पर कराये जाने एवं विज्ञप्ति उपरांत रिक्तियों की संख्या में 50 प्रतिशत वृद्धि के प्रावधान को बढ़ाकर 100 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी की भर्ती के नियमों में परिवर्तन किया जाकर इन पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने सीईटी के प्रावधानों में बदलाव करते हुए क्वालीफिकेशन हेतु सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत एवं एससी-एसटी के लिए 35 प्रतिशत अंक किये जाने की घोषणा की।
* एम्स की तर्ज पर प्रदेश में बनेगा आरआईएमएस
श्री शर्मा ने कहा कि आरयूएचएस का उन्नयन करते हुए एम्स दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना की जाएगी। उन्होंने प्रदेश में राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति अधिनियम-2018 के अंतर्गत इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड का गठन किये जाने की भी घोषणा की।
* डीड राइटर्स की संख्या होगी 5 हजार
श्री शर्मा ने केन्द्रीय सशस्त्र बलों की तर्ज पर अग्निवीर युवाओं को पुलिस, आरएसी, जेल प्रहरी, वन रक्षक में नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान करने की घोषणा की। उन्होंने प्रदेश में 100 सीटर राज्य स्तरीय अभय कमांड सेंटर की स्थापना करने, तिजारा (खैरथल) में बॉर्डर होमगार्डस की एक कंपनी तैनात किए जाने, अजमेर/जयपुर स्थित राजस्व मंडल एवं कर बोर्ड का एकीकरण किये जाने, डीड राइटर्स की संख्या दोगुनी कर 5 हजार किये जाने, विभिन्न प्रशासनिक, पुलिस इकाईयों एवं न्यायालयों की स्थापना एवं क्रमोन्नयन सहित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। उन्होंने बार काउंसिल को एक बारीय सहायता के रूप में 7 करोड़ 50 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रितों को घर बैठे राशन
जयपुर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा संवेदनशील पहल करते हुए एक जुलाई 2024 से 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रितों के लिए घर-घर जाकर राशन वितरण की व्यवस्था की गई है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र मावली में 110 उचित मूल्य दुकानें संचालित हैं। इनमें से 14 दुकानें विभिन्न कारणों से रिक्त हैं, जिनका वैकल्पिक दुकानों के माध्यम से संचालन किया जा रहा है। उन्होंने इन दुकानों को शीघ्र भरने तथा प्रस्ताव प्राप्त होने आवश्यकतानुसार उचित मूल्य की दुकानें खोलने के लिए सदन को आश्वस्त किया ।
इससे पहले विधायक पुष्कर लाल डांगी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि 7 अप्रैल, 2010 एवं 26 दिसम्बर, 2019 के विभागीय निर्देश द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत चयनित 500 राशनकार्डो अथवा 2000 यूनिट पर नवीन उचित मूल्य दुकान खोले जाने के मापदण्ड निर्धारित है।
Comments
Post a Comment