रविवारीय नवभारत साक्षरता मूल्यांकन में राजस्थान के 1184000 लर्नर्स भाग लेंगे, तैयारियां पूर्ण....
रविवारीय नवभारत साक्षरता मूल्यांकन में राजस्थान के 1184000 लर्नर्स भाग लेंगे, तैयारियां पूर्ण....
जयपुर. देश में 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को साक्षर बनाने और वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुरूप होने डिजिटल जागरूक बनाने के लिए चलाए जा रहे नवभारत साक्षरता अभियान के तहत वर्ष 2024-2025 का द्वितीय मूल्यांकन 23 मार्च को देशभर में निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है राजस्थान में भी 1184000 लर्नर्स को मूल्यांकन में बैठने के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है l
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार साक्षरता एवं सतत शिक्षा राजस्थान निदेशालय की ओर से मूल्यांकन को लेकर विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है l मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री ने साक्षर राजस्थान अभियान को पूर्ण करने के लिए विभागीय प्रतिनिधियों को नवभारत साक्षरता अभियान सफल बनाने का आव्हान किया है l
साक्षरता निदेशक मेघराज सिंह रतनू एवं अतिरिक्त निदेशक स्नेहलता हरित ने प्रदेश के साक्षरता विभागीय प्रतिनिधियों को अधिकाधिक लर्नर्स को नवभारत साक्षरता अभियान से जोड़ने और देश को संपूर्ण साक्षर बनाने के लक्ष्य में सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है l नवभारत साक्षरता अभियान वर्ष 2022-23 में प्रारंभ किया गया था और इस अभियान के तहत पूर्व में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिनकी आयु 15 वर्ष से अधिक है और उन्हें अभियान से जोड़कर पढ़ना, लिखना, संख्या ज्ञान के साथ वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुरूप नियम, कानून और व्यवस्थाओं के साथ डिजिटल मामलों का जानकार बनाने का प्रयास हो रहा है l इसके लिए नियमित रूप से स्वयंसेवकों का सहयोग लिया जा रहा है और मोबाइल के माध्यम से भी शैक्षिक मार्गदर्शन और व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जा रही है l
जिला कलेक्टर बांसवाड़ा एवं जिला साक्षरता निष्पादन समिति के अध्यक्ष डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया कि जिले में नवभारत साक्षरता के अंतर्गत मूल्यांकन की समस्त तैयारियां पूर्ण करने विभाग स्तर पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं l उन्होंने बताया कि जिले में लर्नर के चिन्हीकरण एवं अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण किया जा रहा है l उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों से अधिकाधिक लर्नर्स को मूल्यांकन के जोड़ने का भी आव्हान किया है l उन्होंने मूल्यांकन को लेकर मूल्यांकन केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करने के भी निर्देश दिए हैं l बांसवाड़ा जिले में रविवारिया मूल्यांकन के तहत 11 ब्लॉक में 372 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर 38000 लर्नर्स मूल्यांकन में भाग लेंगे l
साक्षरता निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ कैलाशचंद्र कलाकार ने बताया कि सभी जिलों के लिए मूल्यांकन हेतु लक्ष्य निर्धारित कर आधिकारिक लर्नर्स को मूल्यांकन में भाग लेने प्रेरित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं l साक्षरता गतिविधियों के प्रभावी संचालन को लेकर निदेशालय स्तर पर विभिन्न स्तरों की मार्गदर्शिकाएं व अन्य मार्गदर्शक सामग्री भी उपलब्ध करवाने विभागीय स्तर पर तैयारी चल रही है l
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2024- 25 में चिह्नित किए गए ऐसे लर्नर जो 23 मार्च 2025 के द्वितीय मूल्यांकन में भाग लेने की पात्रता रखते हैं, उन सभी लर्नर्स को टीएलएम किट भी दी गई है ताकि वह साक्षरता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रभावी अभ्यास कर सके l इस किट में लर्नर्स को साक्षरता से संबंधित अभ्यास के लिए एक नोटबुक के साथ दो पेंसिल, एक रबर और एक शॉपनर भी दिया गया है l
Comments
Post a Comment