विधि एवं बीएड प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

विधि एवं बीएड प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 


तकनीकी विषयों के जानकार बनकर सुरक्षित रहे....


बांसवाड़ा, (व्हाट्सएप- 8302755688)
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के तत्वावधान में आयोजित उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह के तहत भारतीय विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में विधि महाविद्यालय एवं बीएड कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों के लिये उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को संस्थान के सभागार में किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी हजारीमल आलोरिया ने अपने संबोधन में उपभोक्ता संरक्षण कानून तथा कानूनी प्रावधान व उपभोक्ता जागरूकता से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी देते हुए अधिकारों के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया। उन्होंने उपभोक्ता मंचों के महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता को बाजार व्यवस्था में समस्या की स्थिति में कार्यवाही करने पर मानसिक राहत व हर्जाना मिलता है। 
अध्यक्षता करते हुए भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव निरंजन द्विवेदी ने डिजिटलाईजेशन के दौर में बढ़ती तकनीकी व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए तकनीकी के दौर में सजग रहकर अपने हितों का संरक्षण करने का आह्वान किया। उन्होंने लेन-देन में सावधानी बरतने के साथ ही बाजार व्यवस्था में समस्या की स्थिति में राहत के लिये उपलब्ध कानूनी प्रावधानों के साथ कंज्यूमर हेल्पलाईन के उपयोग एवं उपभोक्ता संगठनों से सहयोग लेने का आग्रह किया। उन्होंने डिजिटल सुविधाओं के उपयोग के दौरान सजगता बरतने और आनलाईन खरीददारी में बरती जाने वाली सावधानी पर प्रकाश डाला। उन्होंने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों को डिजिटल साक्षर बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों व योजनाओं की जानकारी दी। 

उपभोक्ता आंदोलनकारी दीपक श्रीमाल ने कार्यक्रम का संयोजन करते हुए उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों को रेखांकित किया तथा महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए प्रश्नोत्तर व संवाद के माध्यम से संभागियों को विषय से जोड़कर अभियान में सहभागी बनाया। विशिष्ट अतिथि संस्थान सचिव शांतिलाल सेठ ने जिले में संचालित उपभोक्ता संरक्षण अभियान की सराहना करते हुए संस्थान के माध्यम से जागरूकता अभियान को हरसंभव सहयोग के लिये आश्वस्त किया।
विधि महाविद्यालय के प्राचार्य विक्रम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कानून में उपभोक्ताओं को राहत के लिये पर्याप्त प्रावधान है आवश्यकता इस बात की है कि समस्या की स्थिति में उपभोक्ता कानूनी प्रावधानों का उपयोग कर राहत प्राप्त करें। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य विशाल उपाध्याय ने कहा कि भावी शिक्षक एवं विधि के प्रशिक्षणार्थी भविष्य में आमजन को विभिन्न राष्ट्रीय योजनाओं व कार्यक्रमों के साथ महत्वपूर्ण कानूनों की भी जानकारी देकर अपने नागरिक दायित्वों का प्रभावी निर्वहन करें। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. चन्द्रलेखा जोशी ने खरीददारी के दौरान जागरूक रहने पर बल दिया। बीएड एवं विधि महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थी सारा जोशी, यानिका पंचाल आदि ने उपभोक्ता संरक्षण पर विचार व्यक्त करते हुए जागरूकता का आग्रह किया। कार्यक्रम का संयोजन दीपक श्रीमाल ने किया एवं अंत में आभार संस्थान के सचिव शांतिलाल सेठ ने माना। कार्यक्रम के अंत में संभागी प्रतिनिधियों ने बाजार व्यवस्था में अधिकारों के उपयोग एवं जागरूक रहने की शपथ ली l


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर युवाओं ने खुलकर दी अभिव्यक्ति..... 





Comments

Popular posts from this blog

#SankashtiChaturthi जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा!

अविस्मरणीय रहा विराट धार्मिक महोत्सव, लालीवाव पीठाधीश्वर ने जताया सभी का आभार....