Posts

Showing posts from December, 2024

विधि एवं बीएड प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Image
  विधि एवं बीएड प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित  तकनीकी विषयों के जानकार बनकर सुरक्षित रहे.... बांसवाड़ा,  (व्हाट्सएप- 8302755688) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के तत्वावधान में आयोजित उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह के तहत भारतीय विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में विधि महाविद्यालय एवं बीएड कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों के लिये उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को संस्थान के सभागार में किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी हजारीमल आलोरिया ने अपने संबोधन में उपभोक्ता संरक्षण कानून तथा कानूनी प्रावधान व उपभोक्ता जागरूकता से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी देते हुए अधिकारों के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया। उन्होंने उपभोक्ता मंचों के महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता को बाजार व्यवस्था में समस्या की स्थिति में कार्यवाही करने पर मानसिक राहत व हर्जाना मिलता है।  अध्यक्षता करते हुए भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव निरंजन द्विवेदी ने डिजिटलाईजेशन के दौर...