#Pradosh आज का दिनः 1 अगस्त 2024गुरुवार के प्रदोष व्रत से शत्रुओं का नाश होता है 

https://palpalindia.com/aajkadin.php

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688)
* प्रदोष व्रत - 1 अगस्त 2024, गुरुवार (रात्रि 07:10 से 09:16)
* कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ - 03:28 पीएम, 1 अगस्त 2024
* कृष्ण त्रयोदशी समाप्त - 03:26 पी एम, 2 अगस्त 2024

* शिवकृपा प्राप्त करने के लिए हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर प्रदोष व्रत किया जाता है।
* भोलेनाथ जब प्रसन्न होते हैं तो समस्त दोष समाप्त कर परम प्रसन्नता, परम सुख प्रदान करते हैं!
प्रदोष व्रत-पूजा बहुत ही सरल है क्योंकि भोलेनाथ एकमात्र देव हैं जो पवित्र मन से की गई पूजा से ही प्रसन्न हो जाते हैं।
* शिवोपासना में दुर्लभ मंत्र और कीमती पूजा सामग्री की जरूरत नहीं है, सच्चे मन से... नमः: शिवाय का जाप करें और शिवलिंग पर सर्वसुलभ पवित्र जल चढ़ाएं।  
* सुख का अहसास कराता है- शांत मन और दुख का कारण है- अशांत मन, शिवोपासना से तुरंत मानसिक शांति प्राप्त होती है।
प्रदोष व्रत में दिनभर निराहार रहकर सायंकाल पवित्र स्नान करने के बाद श्वेत वस्त्रों में शांत मन से भगवान शिव का पूजन किया जाता है।
* जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, प्रदोष व्रत को करने से हर प्रकार के दोष मिट जाते  है।
* इस व्रत के प्रमुख देवता शिव हैं इसलिए उनके साथ-साथ शिव परिवार की आराधना विशेष फलदायी मानी जाती है।
विभिन्न दिनों के प्रदोष व्रत का अलग-अलग महत्व और प्रभाव होता हैै....
* बृहस्पतिवार के प्रदोष व्रत से शत्रुओं का नाश होता है।
* शुक्रवार प्रदोष व्रत से सौभाग्य की वृद्धि होती है।
* शनिवार प्रदोष व्रत से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
* रविवार के दिन प्रदोष व्रत हमेशा स्वस्थ रखता है।
* सोमवार के दिन प्रदोष व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
* मंगलवार को प्रदोष व्रत रखने से ऋण-रोग से मुक्ति मिलती है।
* बुधवार के दिन यह व्रत करने सर्व कामना सिद्धि होती है।
* संपूर्ण वर्ष प्रदोष व्रत संपूर्ण सुख प्रदान करता है.
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 1 अगस्त 2024
* सूर्योदय 05:37 एएम, सूर्यास्त 07:10 पीएम
* चन्द्रोदय 03:07 एएम, 2 अगस्त 2024, चन्द्रास्त 05:08 पीएम
* शक संवत 1946, विक्रम संवत 2081
* अमांत महीना आषाढ़, पूर्णिमांत महीना श्रावण
* वार गुरुवार, पक्ष कृष्ण, तिथि द्वादशी - 03:28 पीएम तक, नक्षत्र मॄगशिरा - 10:24 एएम तक, योग व्याघात - 12:50 पीएम तक, करण तैतिल - 03:28 पीएम तक, द्वितीय करण गर - 03:24 एएम, (2 अगस्त 2024) तक
* सूर्य राशि कर्क, चन्द्र राशि मिथुन
* राहुकाल 02:05 पीएम से 03:47 पीएम
* अभिजित मुहूर्त 11:56 एएम से 12:51 पीएम

गुरुवार चौघड़िया-  1 अगस्त 2024
* दिन का चौघड़िया
शुभ - 05:37 एएम से 07:18 एएम
रोग - 07:18 एएम से 09:00 एएम
उद्वेग - 09:00 एएम से 10:42 एएम
चर - 10:42 एएम से 12:23 पीएम
लाभ - 12:23 पीएम से 02:05 पीएम
अमृत - 02:05 पीएम से 03:47 पीएम
काल - 03:47 पीएम से 05:29 पीएम
शुभ - 05:29 पीएम से 07:10 पीएम 
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 07:10 पीएम से 08:29 पीएम
चर - 08:29 पीएम से 09:47 पीएम
रोग - 09:47 पीएम से 11:05 पीएम
काल - 11:05 पीएम से 12:24 एएम
लाभ - 12:24 एएम से 01:42 एएम
उद्वेग - 01:42 एएम से 03:00 एएम
शुभ - 03:00 एएम से 04:19 एएम
अमृत - 04:19 एएम से 05:37 एएम 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!

 

Comments

Popular posts from this blog

#SankashtiChaturthi जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा!

दैनिक नवशोभ, 26 अगस्त 2024....