माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की गरिमामय उपस्थिति में एनएफएसयू का तृतीय दीक्षांत समारोह संपन्न

विरासत और विकास को मिलाकर हम न्याय आधारित विकसित भारत का निर्माण कर रहे हैं: श्रीमती द्रौपदी मुर्मू * माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की गरिमामय उपस्थिति में एनएफएसयू का तृतीय दीक्षांत समारोह संपन्न * एनएफएसयू जल्द ही भारत में नौ और परिसर स्थापित करेगा: कुलपति डॉ. जे.एम. व्यास गांधीनगर (व्हाट्सएप- 8875863494) . राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू), गांधीनगर का तृतीय दीक्षांत समारोह 28 फरवरी, 2025 को संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक अवसर पर गुजरात के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और गुजरात सरकार के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। एनएफएसयू के कुलपति एवं वरिष्ठ फोरेंसिक वैज्ञानिक डॉ. जे.एम. व्यास के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में 1562 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान हुई है। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कह...