Posts

Showing posts from January, 2025

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के भांजे- आमदनी अठन्नी फेम विनय आनंद का नया भक्ति गीत “खाटू वाले बाबा, तेरा ही सहारा है“ वायरल....

Image
  बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के भांजे- आमदनी अठन्नी फेम विनय आनंद का नया भक्ति गीत “खाटू वाले बाबा, तेरा ही सहारा है“ वायरल.... मुंबई.  बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के भांजे- आमदनी अठन्नी फेम, भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और सिंगर विनय आनंद ने एक बार फिर अपने नए भक्ति गीत “खाटू वाले बाबा, तेरा ही सहारा है“ के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस गाने को हाल ही में अन्नपूर्णा म्यूजिक ने रिलीज किया, भक्ति रस से सराबोर इस गाने ने खाटू श्याम के भक्तों के बीच खास जगह बना ली है. “खाटू वाले बाबा, तेरा ही सहारा है“ गीत खाटू श्याम की महिमा का वर्णन करता है. इस गाने में बाबा के चमत्कारों और उनके भक्तों पर होने वाली कृपा का मार्मिक चित्रण किया गया है. विनय आनंद ने अपनी भावपूर्ण आवाज और अदायगी से इस गाने में भक्ति का ऐसा समावेश किया है कि इसे सुनकर हर भक्त की आंखें नम हो जाएं.   इस गाने को अन्नपूर्णा म्यूजिक ने रिलीज किया है. इस गाने को लेकर विनय आनंद का कहना है कि- मैं हमेशा से भक्ति गीत गाने में रुचि रखता हूं और ’खाटू वाले बाबा’ मेरा एक ऐसा प्रयास है जो बाबा के प्रति मेरी श्र...