अविस्मरणीय रहा विराट धार्मिक महोत्सव, लालीवाव पीठाधीश्वर ने जताया सभी का आभार....

आशातीत सफलताओं के साथ अविस्मरणीय रहा विराट धार्मिक महोत्सव लालीवाव पीठाधीश्वर ने जताया सभी का आभार.... बांसवाड़ा (327001). सदियों पुरानी ऐतिहासिक सिद्ध तपोभूमि लालीवाव मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिअेमदास महाराज ने हाल ही सम्पन्न आठ दिवसीय विराट धार्मिक महोत्सव को सफल एवं यादगार बनाने के लिए सभी धर्मानुरागियों का आभार व्यक्त किया और इनकी आत्मीय सहभागिता को सनातन परम्पराओं के संरक्षण एवं संवर्धन में अहम् निरूपित किया है। लालीवाव पीठाधीश्वर ने कहा कि मठ में श्रीविद्या महायज्ञ, 9 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, 108 भागवत कथा पारायण, विश्वविख्यात संत अग्रमलूक पीठाधीश्वर एवं रैवासा पीठाधीश्वर श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा आदि वृहत अनुष्ठानों एवं कार्यक्रमों की आशातीत सफलता के लिए समर्पित भागीदारी सराहनीय रही है। महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदास महाराज ने इस अपूर्व एवं ऐतिहासिक आयोजन में गरिमामय सान्निध्य प्रदान करने वाले देश के विभिन्न मठों, आश्रमों, अखाड़ों, सम्प्रदायों और पीठों से पधारे श्रीमद्जगद्गुरुवृन्दों, महामण्डलेश्वरों, श्रीमहंतों, ...